प्राधिकरण द्वारा अपनी स्थापना से ही निरंतर देवास शहर के विकास हेतु एवं आमजन की आवश्यक्ताओं को दृष्टिगत रखते हुए विजय नगर, जय नगर, चामुण्डा काम्प्लेक्स, प्राधिकरण मार्केट, विकास नगर, आवास नगर, मुखर्जी  नगर, न्यू मुखर्जी नगर, सुपर मार्केट, तुलजा विहार, न्यू  देवास झोन क्र 2, स्टेडियम परिसर आदि कॉलोनियों का विकास किया जाकर लगभग 7500 आवासीय / भूखण्ड / फ्लेट का निर्माण कर कॉलोनियों को नगर पालिक निगम / सोसायटी को रखरखाव हेतु हस्तांतरित की जा चुकी है | शहर की अन्य आवश्यकता की पूर्ति हेतु प्राधिकरण द्वारा लगभग 23 ऑफिस चेम्बर /फ्लोर, 600 व्यवसायिक दुकानें /फ्लोर, 12 स्कूल भवन / भूखण्ड एवं 2 कम्यूनिटी हाल का भी निर्माण किया गया है |

खेलकूद की गतिविधियो को बढ़ावा देने की दृष्टि से प्राधिकरण द्वारा स्वीमिंग पुल एवं 400 मी. ट्रेक के साथ स्टेडियम का निर्माण कर रखरखाव एवं संचालन हेतु जिला खेल विभाग को सौंपा गया |