मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं देवास भोपाल राजमार्ग के मध्य एवं बाई-पास के नजदीक प्रधिकरण के द्वारा प. दीन दयाल उपाध्याय नगर का विकास किया गया है | कॉलोनी का कुल क्षेत्रफल लगभग 2.300 हेक्टर है जिसमे थोक एवं विशिष्ट बाजार के उपयोग हेतु कुल 55 भूखण्ड का विकास किया जा रहा है